एयर इंडिया के हैंडओवर से पहले टाटा संस केचेयरमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

 

एयर इंडिया के हैंडओवर से पहले टाटा संस केचेयरमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात



Air India Handover to Tata : एयर इंडिया काफी समय तक आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. ऐसे में कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलेरी देने में असमर्थ थी. इतना ही नहीं इस सब की वजह से कई लोगों की नौकरियां भी चली गईं थी. अब करीब 69 साल बाद एयर इंडिया को एक 'तारणहार' मिल जाएगा.
नई दिल्ली: बरसों बाद आज एयर इंडिया (Air India) की वापसी होने को है. 27 जनवरी यानी आज गुरुवार को विमानन कंपनी एयर इंडिया टाटा ग्रुप को सौंप (Air India Handover to Tata) दी जाएगी. इसकी प्रक्रिया का भी आज से शुरू हो जाएगी. करीब 69 साल पहले भारत सरकार ने टाटा समूह से एयर इंडिया को खरीद लिया था, जिसके बाद आज फिर केंद्र सरकार उसे टाटा ग्रुप को सौंपने जा रही है. हालांकि एयर इंडिया कुछ समय तक उड़ान नहीं भरेगी. बता दें एयर इंडिया के हैंडओवर से पहले टाटा संस केचेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद चंद्रशेखरन नई दिल्ली में एयर इंडिया के ऑफिस पहुंचे.
एयर इंडिया को मिल जाएगा तारणहार
एयर इंडिया काफी समय तक आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. ऐसे में कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलेरी देने में असमर्थ थी. इतना ही नहीं इस सब की वजह से कई लोगों की नौकरियां भी चली गईं थी. अब करीब 69 साल बाद एयर इंडिया को एक तारणहार मिल जाएगा. 

स्पाइसेट ने नहीं मिल पाई दावेदारी
एयर इंडिया को खरीदने के लिए विमान कंपनी स्पाइसेट ने भी बोली लगाई थी, लेकिन स्पाइसेट को इसकी दावेदारी नहीं मिल पाई. जानकारी के मुताबिक साल 2021 में केंद्र सरकार ने एयर इंडिया में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने के लिए एक 12,906 करोड़ रुपए का आरक्षित मूल्य रखा था, जिसके लिए स्पाइसजेट की ओर 15,100 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. इसी समय टाटा ग्रुप की ओर भी से बोली लगाई थी. इस दौरान टाटा ने 18,000 करोड़ रुपए की बोली लगाकर कंपनी की हिस्सेदारी को खरीद लिया था.

Amazon Prime Music bounty

आज सौंपे जाने की संभावना
बुधवार को जानकारी के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि सभी फॉर्मेलिटीज पूरी होने को हैं. सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद गुरुवार को एयर इंडिया टाटा ग्रप को सौंप जानें की संभावना है. इस बीच पायलटों की बकाया राशि पर कई कटौतियों और वसूली का अनुमान लगाया, जिसके चलते 2 एयरलाइन पायलट यूनियन, इंडियन पायलट गिल्ड और इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए) ने एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विक्रम देव दत्त को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. 

Post a Comment

0 Comments