आधिकारिक तौर पर टाटा ग्रुप की हुई एयर इंडिया

आधिकारिक तौर पर टाटा ग्रुप की हुई एयर इंडिया
https://amzn.to/3Jtv4Ck
गुरुवार को आधिकारिक तौर पर एयर इंडिया का अधिग्रहण टाटा ग्रुप ने कर लिया. इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि समयबद्ध तरीके से एयर इंडिया के विनिवेश प्रक्रिया पूरी हुई है जो उल्लेखनीय है. उन्होंने कहा, ''ये उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया है. ये सरकार की क्षमता को साबित करता है. ये भी साबित करता है कि सरकार भविष्य में गैर-रणनीतिक क्षेत्रों में विनिवेश करने का संकल्प रखती है. बता दें कि आधिकारिक तौर पर अधिग्रहण के ऐलान से पहले टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात की. मुलाक़ात की तस्वीर पीएमओ के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है. अक्तूबर 2021 में टाटा ने जीती थी नीलामी अक्तूबर 2021 में एयर इंडिया के विनिवेश के लिए लगाई गयी बोली के दौरान 'टाटा संस' ने सबसे ज़्यादा की बोली लगाई थी. इसी के साथ अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. रतन टाटा ने एयर इंडिया की 'घर वापसी' का स्वागत करते हुए कहा था, "टाटा समूह का एयर इंडिया की बोली जीतना एक बड़ी ख़बर है. एयर इंडिया को फिर से खड़ा करने के लिए हमें काफी कोशिश करनी होगी. हमें उम्मीद है कि इससे टाटा समूह की एविएशन इंडस्ट्री में मौजूदगी से मजबूत व्यापारिक अवसर पैदा होंगे." इस संदेश के साथ ही रतन टाटा ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें जेआरडी टाटा एयर इंडिया के विमान के साथ से उतरते हुए दिख रहे हैं और उनके पीछे फ़्लाइट का क्रू है.

Post a Comment

0 Comments