Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi | राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय

 

Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi | राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय



राकेश झुनझुनवाला के बारे में कुछ information निचे दी गई है

बिंदु (Points)जानकारी (Information)
पूरा नाम ( Full Name )राकेश झुनझुनवाला
पिता का नाम ( Father Name )राधेश्याम झुनझुनवाला
माता का नाम ( Mother Name )उर्मिला झुनझुनवाला
जन्म दिनांक (Birth)5 जुलाई 1960
उम्र ( Age (2021)61
जन्म स्थान (Birth Place)हैदराबाद, तेलंगाना, भारत
बच्चेआर्यमान झुनझुनवाला, आर्यवीर झुनझुनवाला , निष्ठा झुनझुनवाला
पत्नी (Wife)रेखा झुनझुनवाला
पेशा (Profession)निवेशक, व्यापारी, व्यवसायी, चार्टर्ड एकाउंटेंट
शिक्षा (Education )बी कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंट
कॉलेज (College )सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई

राकेश झुनझुनवाला कौन है

राकेश झुनझुनवाला एक भारतीय इन्वेस्टर और शेयर्स के व्यापारी है जिन्हे भारत का “big bull “(बिग बुल ) और वारेन बफेट कहाँ जाता है। बचपन से ही इनकी रूचि स्टॉक इन्वेस्टिंग निवेश में थी और इन्होने केवल इस बिज़नेस में सिर्फ 5000 रूपए की राशि लगाकर 18 करोड़ बना दिया। आज इनका नाम भारत के अमीर लोगो में 48 वे नंबर पर आता है। यह “रेयर एंटरप्राइसेस” नाम से स्टॉक की ट्रेडिंग करते है। राकेश झुनझुनवाला पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है और इस रेयर एंटरप्राइसेस कंपनी में यह अपना पोर्टफोलियो खुद प्रबंदक करते है।

राकेश झुनझुनवाला का जन्म

राकेश जी का जन्म 5 जुलाई साल 1960 में मुंबई शहर, महाराष्ट्र में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। शुरुवाती जीवन के दौरान राकेश बॉम्बे में एक अग्रवाल परिवार में पले बड़े हुए, उनके पिता पेशे से बॉम्बे में आयकर आयुक्त यानी इनकम टैक्स अफसर के तौर पर बॉम्बे में काम करते थे। जब भी राकेश जी के पिता अपने दोस्तों से शेयर मार्किट की चर्चा करते रहते, तब राकेश जी बहुत ही रूचि देकर उनकी बातें सुनते रहते थे। इन बातों को सुनकर उन्होंने जब अपने पिता से शेयर्स में भाव ऊपर नीचे कैसे होते है इस बारे में पूछा , तब उनके पिता ने उनसे रोज़ अखबार पढ़ने की सलाह दी। यही राकेश जी के जीवन की पहली सफलता की सीढ़ी बनी जहां वह रोज़ अखबार पढ़ते थे और शेयर मार्किट की पूरी जानकारी लेने लगे।



राकेश झुनझुनवाला का शिक्षण

राकेश जी ने स्कूलिंग आम पाठशाला से की जिसके बाद उन्होंने कॉमर्स क्षेत्र में प्रवेश किया। इसके बाद मुंबई में अपनी वाणिज्य शिक्षा के लिए सिडेनहैम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया। यहाँ पर उन्होंने चार्टर्ड अकाउंट की आगे की पढाई करने का मन बना लिया था। अपनी चार्टर्ड एकाउंट्स की पढाई करने के लिए द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया में प्रवेश लिया। कॉलेज ख़तम करने के बाद उन्होंने सीधे शेयर मार्किट में सामान्य राशि से निवेश किया और आज भारत के बड़े इन्वेस्टर्स में एक बन गए।

D mart Storry


https://amzn.to/3qY5LC0

राकेश झुनझुनवाला का शेयर मार्किट में सफर

राकेश जी ने शेयर्स मार्किट में सबसे पहले टाटा टी के शेयर रूपए 43 के रूप में अपना भाव लगाया और यह भाव बढ़कर 143 रूपए पर पहुँच गया। इन टाटा टी के शेयर्स को उन्होंने बाद में बेच दिया और उन्होंने उससे 3 गुना से ज्यादा का मुनाफा कमाया। साल 1986 में राकेश जी का पहला लाभ 5 लाख रूपए का बड़ा लाभ हुआ जो की उन्होंने काफी कम वक़्त में कमाया और यही उनकी सफलता की पहली सीडी बनी।

राकेश जी ने जब अपना पैसा निवेश किया था उस समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 150 पॉइंट्स के आस पास था और आज के वर्तमान काल पर देखा जाए तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पॉइंट्स लगभग 38000 पॉइंट्स है। आप समज सकते है की राकेश जी का उस समय में शेयर मार्किट में प्रवेश आज उन्हें कितना मुनाफा दे रहा है। राकेश झुनझुनवाला की सबसे स्टॉक इन्वेस्टिंग वाली कंपनी टाइटन कंपनी थी। इस कंपनी में राकेश जी की शेयर्स होल्डर लगभग 8 हज़ार करोड़ है।

इसके अलावा राकेश जी एप्टेक लिमिटेड और हंगामा मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी के चेयरमैन है। इस कंपनी एप्टेक को वह हिस्सेदारी करना चाहते थे साल 2012 में, बादमे उन्होंने इस कंपनी की शेयर्स में अपनी हिस्सेदारी बढाकर 2.24 % बढाकर अब 12.7 %रखी है।

साल 2002-2003 में टाइटन कंपनी के शेयर्स 3 रूपए के हिसाब से खरीद कर उन्होंने 6 करोड़ के शेयर्स ख़रीदे , इसके वजह से शेयर्स का भाव 390 रूपए होने के कारण इनकी इन्वेस्टमेंट बढ़कर 2100 करोड़ रूपए हो गई।

सिर्फ मुनाफा ही नहीं काफी जगह राकेश जी को शेयर मार्किट में नुक्सान भी हुआ शेयर्स के गिरावट होने के कारण , इस मुश्किल घडी में भी उन्होंने धैर्य और होंसला बनाए रखा और उनका मानना है की इंसान अपने गलतियों से सीखकर ही सफलता हासिल कर सकता है।

साल 1989 में जब नया बजेट सरकार द्वारा बताया गया तब कई लोग शेयर बाजार के गिरावट से डर रहे थे, लेकिन राकेश जी ने अपने इतने सालो के अनुभव को उपयोग कर बहुत बड़ी मात्रा में शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट किया , और उनके अनुमान के अनुसार शेयर मार्किट में तेजी पकड़ी और इसी तेजी के साथ राकेश जी की कुल संपत्ति 2 करोड़ से सीधे 40 से 50 करोड़ की संपत्ति पार कर गई।

राकेश जी को बिग बैल का खिताब मिला है और इसका श्रेय उनके सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट कंपनी टाइटन को जाती है क्यूंकि यही इन्वेस्टमेंट की वजह से उनकी जीवन और किस्मत दोनों बदल कर रख दी। ३ रूपए में उस समय खरीदने वाली शेयर्स आज साल 2018 में एक शेयर का भाव 1750 रूपए हो चूका है और इस कंपनी में उनकी जमा राशि लगभग 1746.40 करोड़ है और 44,900,970 शेयर्स उनके पास है।
फोर्बेस के रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में राकेश झुनझुनवाला का कुल वर्थ करीबन $4.6 अरब है।

Post a Comment

0 Comments